Oman currency: ओमान में कौन सी करेंसी चलती है, यहां कितनी है भारत के 10000 रुपये की कीमत?
एबीपी लाइव | 21 Sep 2025 08:41 AM (IST)
1
ओमान रियाल को ओमान की आधिकारिक मुद्रा के रूप में पहचाना जाता है. यह अंतरराष्ट्रीय व्यापार और निवेश के लिए काफी बेहतर विकल्प है.
2
जैसे बाकी करेंसी 100 उप भागों में बांटी जाती है, 1 ओमानी रियाल 1000 बाइसे में बांटा गया है.
3
1970 से पहले ओमान में मारिया थेरेसा थालर का इस्तेमाल होता था. 1970 में सईद रियाल को पेश किया गया और 1972 में इसे ओमान रियाल कहने लगे.
4
एक ओमान रियाल 2.6008 यूएसडी के फिक्स रेट पर अमेरिकी डॉलर से जुड़ा हुआ है.
5
ओमान की करेंसी में नोट के तौर पर 100 बाइसे, 200 बाइसे, 1/2 रियाल, 1 रियाल, 5 रियाल, 10 रियाल, 20 रियाल और 50 रियल शामिल हैं.
6
ओमान की करेंसी में सिक्कों के तौर पर 5 बाइसे, 10 बाइसे, 25 बाइसे, 50 बाइसे, 100 बाइसे, 1/4 रियाल और 1/2 रियाल के सिक्के शामिल हैं. इसी के साथ भारतीय 10,000 लगभग 43.704 ओमान करेंसी के बराबर हैं.