इस जीव के सिर पर होते हैं पैर, काफी सुना होगा इसका नाम
सिर पर पैर यानी सिर के ऊपर पैर वाले जीव का नाम ऑक्टोपस है. बचपन मे ऑक्टोपस का डायग्राम बनाते समय आपने जरूर नोटिस किया होगा कि पहले सिर बनाते है फिर सिर के ऊपर ही पैर बना दिए जाते हैं.
ऑक्टोपस मोलस्का जाति (Phylum- Mollousca) के वर्ग सिफलोपोडा (Cephalopoda) का मेंबर है. जिसमें Cephalo का मतलब होता है 'सिर' और Poda का मतलब होता है 'पैर'. यानी वे जंतु जिनके सिर पर, पैर होते हैं.
ऑक्टोपस को शैतान मछली (Devil Fish) का नाम भी दिया गया है क्योंकि कई बार ऑक्टोपस समुद्र में बड़े-बड़े जहाजों को भी डूबा देते हैं. लेकिन आपको बता दें कि यह कोई मछली नहीं होती बल्कि ये False Fish होती है.
ऑक्टोपस में Octa का अर्थ है- 8 भुजाएं या पैर. यह 8 पैर अलग-अलग काम को करने के लिए मॉडिफाइड हो जाते हैं. लेकिन इनका प्रमुख कार्य शिकार को पकड़ना होता है.
ऑक्टोपस के शरीर में 4 दिल होते हैं. जिनमे से 3 दिल शरीर मे खून पहुंचाने का काम करते हैं और 1 दिल खून को वापस गलफड़े मे आने से रोकता है.