मंगल नहीं अब इस ग्रह पर बढ़ी जीवन की संभावना, नासा के वैज्ञानिकों ने किया दावा
हम जिस ग्रह की बात कर रहे हैं वो सूर्य के सबसे पास मौजूद है. लेकिन इसके बाद भी वैज्ञानिक यहां जीवन के संभावनाओं की बात करते हैं.
दरअसल, बुध ग्रह को बेहद गर्म ग्रह माना जाता है. लेकिन जब से वहां पर नमकीन ग्लेशियर मिला है, तब से वैज्ञानिक इस ग्रह पर जीवन की संभावनाओं की बात करने लगे हैं.
इस ग्रह पर दिन का अधिकतम तापमान 430 डिग्री सेस्लियस होता है. वहीं रात का तापमान -180 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है. कहा जाता है कि यहां कोई वायुमंडल नहीं है, इसलिए यहां तापमान में इतना फेर बदल देखा जाता है.
इस ग्रह पर ऑक्सीजन, नाइट्रोजन कार्बन डाइऑक्साइड जैसे गैस मौजूद नहीं हैं. लेकिन जब से इस ग्रह पर नासा के वैज्ञानिकों ने नमकीन ग्लेशियर की संभावना जताई है, दुनियाभर कै वैज्ञानिक मान रहे हैं कि इस ग्रह पर भी जीवन संभव हो सकता है.
आपको बता दें, प्लैनेटरी साइंस इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों ने प्रस्ताव दिया है कि बुध ग्रह पर पाए गए नमकीन ग्लेशियरों की वजह से ऐसे हालात बन सकते हैं जिनमें जीवन पनप सकता है.
इसकी तुलना पृथ्वी से कर के देखा जा रहा है. दरअसल, पृथ्वी पर चरम हालातों में भी सूक्ष्म जीवन देखने को मिलते हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि बुध ग्रह पर भी सुक्ष्मजीवों के रूप में जीवन की संभावना हो सकती है.