इन देशों में नंगे पैर घूमते हैं लोग, स्टूडेंट्स भी बिना जूते-चप्पल पहने जाते हैं स्कूल
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के लोगों में रोजमर्रा की गतिविधियों के दौरान नंगे पैर चलना आदत बन चुकी है. दरअसल इन जगहों के कई निवासियों के लिए छोटे-मोटे कामों से लेकर खेल के मैदानों और यहां तक कि क्लबों में भी जूता पहनना विकल्प मात्र है.
न्यूयॉर्क टाइम्स के लेखक सेठ कुगल ने साल 2012 की अपनी न्यूजीलैंड की यात्रा के दौरान इस बारे में मीडिया से बातचीत की थी.
न्यूजीलैंड में लोग हर जगह नंगे पैर घूमते हैं. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया में नंगे पैर चलने का चलन लोगों के अलावा स्कूली छात्रों में भी है. स्कूली छात्रों और लोगों में इसके पीछे का तर्क शारीरिक मुद्रा और स्वास्थ्य को ठीक रखना है.
दोनों देशों में लोगों का कहना है कि वे स्वदेसी संस्कृतियों के प्रभाव के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए नंगे पैर चलते हैं, जबकि कई लोग इसे स्वास्थ्यवर्धक मानते हैं.
ऐसा नहीं है कि इन दोनों देशों में सभी लोग जूता-चप्पल नहीं पहनते हैं. दरअसल, यहां जूता-चप्पल नहीं पहनना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक माना जाता है.