National Tequila Day: इस शराब का नाम कैसे पड़ गया टकीला, ये है इसके पीछे का कारण
बता दें कि टकीला को उसके तीखे स्वाद और अनोखे इतिहास के लिए जाना जाता है. साथ ही टकीला मेक्सिको की संस्कृति का एक खास हिस्सा है, लेकिन आज हम जानेंगे कि आखिर इसका नाम टकीला पड़ा कैसे.
बता दें कि टकीला को दुनिया की सबसे लोकप्रिय लिकर माना जाता है. मेक्सिको की संस्कृति की शान टकीला को शुद्ध रूप (नीट) पिया जाता है.
इसके अलावा ये अन्य पेय पदार्थों में मिलाकर भी पिया जाता है. यह एक स्ट्रांग ड्रिंक है, जिसमें अल्होकल की मात्रा 40 से 50 फीसदी तक होती है.
टकीला के नाम की कहानी मेक्सिको के जलिस्को के टकीला में शुरू होती है. यहां हाइलैंड क्षेत्र में ब्लू एगेव उगता है. इससे इसी जगह पर पहली बार टकीला बनाई गई थी.
इसका स्वाद इतना अच्छा था कि ये ड्रिंक जल्द ही खासा प्रसिद्ध हो गई. यही वजह है कि जहां इस खास ड्रिंक का जन्म हुआ उसी के नाम पर इसका नाम पड़ गया टकीला.