पृथ्वी से जल्द खत्म हो जाएगी सारी ऑक्सीजन, NASA ने बता दी 'जिंदगी की आखिरी तारीख'
हाल ही में नासा और जापान की टोहो यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने एक ऐसी रिसर्च प्रकाशित की है, जो पृथ्वी के भविष्य को लेकर चौंकाने वाला खुलासा करती है.
वैज्ञानिकों के अनुसार लगभग एक अरब साल बाद पृथ्वी का ऑक्सीजन युक्त वायुमंडल पूरी तरह समाप्त हो जाएगा जिससे जीवन का अस्तित्व असंभव हो जाएगा.
वैज्ञानिकों ने 4 लाख सिमुलेशन के आधार पर यह अनुमान लगाया है कि पृथ्वी का ऑक्सीजन युक्त वायुमंडल अपने कुल जीवनकाल का केवल 20 से 30 प्रतिशत हिस्सा ही बचा है.
जैसे-जैसे सूर्य की उम्र बढ़ेगी वह अधिक गर्म और चमकदार होता जाएगा. इससे पृथ्वी की सतह का तापमान बढ़ेगा महासागरों का पानी वाष्पित हो जाएगा और कार्बन चक्र कमजोर पड़ जाएगा. इस प्रक्रिया में पौधे जो ऑक्सीजन का मुख्य स्रोत हैं धीरे-धीरे नष्ट हो जाएंगे और ऑक्सीजन का उत्पादन रुक जाएगा.
गणना के हिसाब से इस धरती से जीवन 999,999,996 साल तक बेहद कठिन हो जाएगा और साल 1,000,002,021 तक इस धरती से जीवन का नामोनिशान तक खत्म हो जाएगा.
यह स्थिति केवल इंसानों के लिए ही नहीं, बल्कि अधिकांश ऑक्सीजन-निर्भर जीवों के लिए घातक होगी. वैज्ञानिकों का अनुमान है कि ऐसी परिस्थितियों में केवल कुछ कठोर सूक्ष्मजीव ही जीवित रह पाएंगे, जो कम ऑक्सीजन वाले वातावरण में जी सकते हैं.
हालांकि यह समय बहुत दूर है लेकिन वैज्ञानिकों का मानना है कि यह अंत तय है सूर्य की गर्मी और पर्यावरणीय बदलावों को रोकना लगभग असंभव है. फिर भी कुछ वैज्ञानिकों का कहना है कि तकनीक के जरिए इस तबाही को टाला जा सकता है.