मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में नहीं लगे हैं एसी, दुनिया के सबसे महंगे घर में ऐसे होती है कूलिंग
अंबानी के एंटीलिया में आपको कहीं पर भी पारंपरिक एयर कंडीशनर की आउटडोर यूनिट नजर नहीं आएगी. इसी वजह से ऐसी चर्चा है कि क्या एंटीलिया में एसी नहीं लगा है.
दरअसल घर की खूबसूरत कांच और मार्बल की दीवारों की सुंदरता एसी के आउटडोर यूनिट से छिप जाती है.
यही वजह से अंबानी परिवार ने एक सेंट्रलाइज्ड कूलिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया है, जो कि इंसानों की बजाय मार्बल, इंटीरियर्स और फूलों के हिसाब से टैम्प्रेचर कंट्रोल करता है.
यहां के एसी को मैन्युअली रूप से सेट नहीं किया जा सकता था. हाल ही में एक्ट्रेस श्रेया धनवंतरी ने वहां के एसी सिस्टम के बारे में खुलासा किया है.
एक्ट्रेस ने बताया कि जब वो 50 मॉडलों के साथ डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला के लिए शूटिंग कर रही थीं. उस वक्त एंटीलिया गई थीं.
आपको जानकर इस बात की हैरानी होगी कि अंबानी परिवार इस स्काईस्क्रैपर के सबसे ऊपर 27वीं मंजिल पर रहते हैं. इसकी वजह कोई स्टेटस सिंबल नहीं, बल्कि नेचुरल लाइट और ताजी हवा है.
एंटीलिया की 27वीं मंजिल से उनको अरब सागर का शानदार नजारा और मुंबई की नमी और प्रदूषण से मुक्ति मिलती है.