चेहरे पर चुभो ली 2 हजार से ज्यादा सुईयां... ऐसे वर्ल्ड रिकॉर्ड, जिन्हें देखकर आप कहेंगे- कैसे कैसे लोग हैं?
जेफ लैंगम चेरी हिल, न्यू जर्सी के रहने वाले हैं. उन्होंने अपनी दाढ़ी में सबसे अधिक टूथपिक डालकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. मात्र 3.5 घंटे में ही जेफ लैंगम ने अपनी दाढ़ी में सफलतापूर्वक 3,157 टूथपिक्स डाले.
आखों का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड जानकर शायद आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएं! तुर्की के इल्कर यिलमाज ने अपनी आंखों से दूध निकालकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. इल्कर ने अपनी नाक से दूध उठाया और आंखों से 2.8 मीटर दूर तक उस स्प्रे किया.
फकीर ज़डेनेक ज़हरदका (fakir-zdenek-zahradka) ने 10 दिनों तक लकड़ी के ताबूत में जिंदा दफन रहने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. सांस लेने के लिए उन्होंने सिर्फ एक वेंटिलेशन पाइप की मदद ली. वह बिना खाए-पिए 10 दिनों तक ताबूत में जिंदा रहे.
31 मार्च 2012 को लास वेगास शो के कलाकार एंड्रयू स्टैंटन ने एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया, जिसे जानकर आप हैरत में आ जाएंगे. एंड्रयू ने अपनी नाक से एक लंबी धातु की कुंडली डालकर बाहर निकाली. पहले एंड्रयू ने 363 सेंटीमीटर का एक लोहे का टुकड़ा नाक के अंदर से घुसाकर बाहर निकाला.
साल 2013 में चीन के वेई शेंगचू ने अपने चेहरे पर 2188 सुई चुभो कर विश्व रिकॉर्ड की उपलब्धि हासिल की थी. वैज्ञानिकों का कहना है कि यह कारनामा कम से कम 10 वर्षों तक उनके लिए सिर दर्द का कारण बन सकता है.