किस देश में लोग सबसे ज्यादा चाय पीते हैं? भारत का नाम तो टॉप-25 में भी नहीं है
एबीपी लाइव | 24 Nov 2023 01:15 PM (IST)
1
चाय प्रोडक्शन की बात करें तो इस लिस्ट में सबसे पहला नंबर चीन का है, जहां सबसे ज्यादा चाय पैदा होती है और वहां का चाय बिजनेस काफी बड़ा है.
2
इस लिस्ट में भारत और श्रीलंका का नाम भी है और भारत-श्रीलंका में भी चाय का काफी उत्पादन होता है.
3
लेकिन चाय के इस्तेमाल में भारत काफी पीछे है और इस लिस्ट में सबसे पहला नाम टर्की का है. टर्की में लोग सबसे ज्यादा चाय पीते हैं.
4
टर्की में हर व्यक्ति सालभर में 6.9 पाउंड चायपत्ती का सेवन कर लेता है. इसके बाद लिस्ट में आयरलैंड का नाम है, जहां का कंजप्शन 4.8 पाउंड प्रति व्यक्ति है.
5
आयरलैंड के बाद यूके, रूस, मोरक्को, न्यूजीलैंड, इजिप्ट, पोलैंड, जापान, सऊदी अरब, साउथ अफ्रीका का नाम है.
6
अगर भारत की बात करें तो इस लिस्ट में भारत का नाम टॉप 25 के बाद है. भारत चाय के कंजप्शन में 27वें स्थान पर है.