ये हैं दुनिया के सबसे कर्जदार देश, इस नंबर पर आता है भारत का नाम
एबीपी लाइव | 04 Aug 2024 10:49 AM (IST)
1
इसके बाद ग्रीस का नाम आता है. ग्रीस पर उनकी जीडीपी का 203 फीसदी कर्ज है. यानी देश की कुल जीडीपी से दोगुना कर्ज है. यही वजह है कि ये देश आर्थिक संकट से भी जूझ रहा है.
2
तीसरा नाम सुनकर शायद आपको आश्चर्य भी होगा. बता दें लिस्ट में तीसरे नंबर पर यूनाइटेड किंगडम का नाम आता है. जिसपर उसकी जीडीपी का 142 फीसदी कर्ज.
3
चौथे नंबर पर लेबनान का नाम आता है. लेबनान पर उसकी जीडीपी का 128 फीसदी कर्ज है. साथ ही ये देश युद्ध के संकट से जूझ रहा है.
4
फिर स्पेन का नाम आता है स्पेन पर उसकी जीडीपी का 111 फीसदी कर्ज है. स्पेन भी रूस-यूक्रेन युद्ध और कोविड-19 के बाद से आर्थिक संकट से जूझ रहा है.
5
इन पांच देशों के अलावा भारत की बात करें तो भारत को दुनिया में सबसे तेज ग्रोथ कने वाला देश बताया जाता है, जिसपर उसकी जीडीपी का 46 फीसदी कर्ज है.