इस देश में होती है दुनिया की सबसे तीखी मिर्च की खेती, इसे खाना हर किसी के बस की नहीं है बात
प्रियंका जोशी | 15 Jun 2024 07:13 PM (IST)
1
दुनिया की सबसे तीखी मिर्च भारत में नहीं बल्कि यूनाइटेड किंगडम में उगाई जाती है, जिसका नाम ड्रेगन्स ब्रेथ मिर्च है.
2
ये इतनी तीखी होती है कि इसे कम तीखा खाने वाला व्यक्ति शायद ही खा पाए. यहां तक कि इस मिर्च को बिना ग्लव्स के न पकड़ने की भी सलाह दी जाती है.
3
वैज्ञानिकों के अनुसार इस मिर्च का तीखापन लगभग 2.2 मिलियन स्कॉवील होता है.
4
इससे पहले साल 2007 में भारत के असम में उगाई जाने वाली भूत जोलकिया मिर्च को दुनिया में सबसे तीखी मिर्च का खिताब मिला हुआ था.
5
इस मिर्च का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है. जांच में ये भी पाया गया है कि ये आम मिर्च से 400 गुना ज्यादा तीखी होती है.