ये है 2023 में सबसे अधिक बार इस्तेमाल किया जाने वाला शब्द, जानिए कैसे किया जाता है तय
इस साल भी कई विषय और शब्द खूब चर्चा में रहे या सुर्खियों में छा रहे, जहां टेक्नोलॉजी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस काफी लोकप्रिय रहा, वहीं एलन मस्क ने अपने ट्विटर का नाम बदलकर 'X' कर भी खूब सुर्खियां बटोरीं ली.
वहीं, मरियम वेबस्टर के मुताबिक, साल 2023 में कई शब्द लोकप्रिय रहे, जिनमें कुछ नए भी शामिल हुए, लेकिन इनमें से ऑथेंटिक शब्द ने बाजी मार ली. ऑथेंटिक शब्द को ऑनलाइन डिक्शनरी ने साल 2023 के साल का शब्द करार दिया है.
मरियम वेबस्टर के संपादक पीटर सोकोलोव्स्की ने घोषणा की कि वर्ष 2023 का शब्द ऑथेंटिंक है. एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, सोकोलोव्स्की ने कहा कि दुनिया ने 2023 में एक तरह से प्रामाणिकता का संकट देखा था. हमने देखा है कि जब हम प्रामाणिकता पर सवाल उठाते हैं, तो हम इसे अधिक महत्व देते हैं
इस साल ऑथेंटिक शब्द को किसी भी वक्त ज्यादा नहीं खोजा गया, लेकिन इसे नियमित रूप से खोजा गया और लोगों की दिलचस्पी इसमें लगातार बनी रही.
शब्दों का तय इंटरनेट सर्च के आधार पर नहीं किया जाता. दरअसल, इसके लिए ऑनलाइन ओपिनियन पोल की तरह ओपिनियन पोल भी कराया जाता है. जिसमें संपादक अधिक खोजे गए और नए शब्दों की एक लिस्ट तैयार करते हैं, जिन पर लोग अपनी राय देते हैं.