ये हैं दुनिया के सबसे महंगे परफ्यूम, हर किसी को मदहोश कर देती है इनकी महक
पहले नंबर है दुबई में मिलने वाले Shumukh. इस परफ़्यूम की कीमत लगभग 10 करोड़ रुपए है. Guinness World Record के मुताबिक, ये परफ्यूम त्वचा को ये 12 घंटे और कपड़ों को 30 दिन तक सुगंधित रखता है.
दूसरे नंबर पर है गोल्डन डीलिसियस. इस परफ्यूम को डीकेएनवाई कंपनी बनाती है. इसके 50 एमएल के एक बोतल की कीमत 10 लाख डॉलर है. रुपये में बताएं तो ये करीब 8 करोड़ रुपये से ज्यादा होगा.
तीसरे नंबर पर है क्लाइव क्रिश्चियन का No. 1 Passant Guardant. इस परफ्यूम के एक एमएल की कीमत 76 सौ डॉलर पर एमएल है. इस परफ्यूम की एक बोतल 2 लाख 28 हजार डॉलर की आती है. भारतीय रुपयों में ये करीब 2 करोड़ से ज्यादा होगा.
चौथे नंबर पर है ओपेरा प्रिमा. इस परफ्यूम को Bvlgari कंपनी बनाती है. इस परफ्यूम की एक बोतल 2 लाख 35 हजार डॉलर में बिकती है. कहते हैं कि इस परफ्यूम को अगर आपने लगा लिया तो हफ्तों तक इसकी खुशबू बरकरार रहती है. भारतीय रुपयों में इसकी कीमत 2 करोड़ के पार है.
पांचवें नंबर पर है J’adore L’or Prestige. इस परफ्यूम को डियोर बनाता है. इसके एक बोतल की कीमत 75 हजार डॉलर है. भारतीय रुपयों में ये 62 लाख रुपये है.