दुनिया के सबसे महंगे फूल... लाखों-करोड़ों में है इनकी कीमत
कदुपुल फूल (Kadupul Flower) एक ऐसा फूल है जिसकी कीमत को दुनिया में आंका नहीं गया है. इस फूल को प्राइसलेस फूल के नाम से भी जाना जाता है. यह एक प्रकार का कैक्टस है, जो केवल रात में ही खिलता है और यह श्रीलंका में पाया जाता है. इस फूल को तोड़ा या काटा नहीं जा सकता है. खासियत यह है कि कदुपुल फूल अपनी खुशबू से दीवाना बना सकता है और खिलने के कुछ घंटे बाद ही सूख जाता है.
जूलियट रोज (Juliet Rose) की कीमत लगभग 130 करोड़ है. आप जरूर 130 करोड़ सुनकर चौंक गए होंगे, लेकिन यह सच है. कुछ वेबसाइट पर इस फूल की कीमत 5 मिलियन डॉलर भी है. फ्लॉवरिस्ट डेविड ऑस्टिन (David Austin) ने इसे तैयार किया था और इसे तैयार होने में 15 साल लग गए थे. इसे कई दुर्लभ फूलों की ब्रीड से जोड़कर बनाया गया है. साल 2006 में इस फूल को बेचा गया था.
शेन्जेन नोंगके आर्किड (Shenzhen Nongke Orchid) की कीमत 16.54 करोड़ है. इस फूल को कई एग्रीकल्चर साइंटिस्ट ने मिलकर बनाया है. फूल को शेन्जेन नोंगके यूनिवर्सिटी में वैज्ञानिकों ने 8 साल की मेहनत के बाद तैयार किया था. इस फूल की खासियत ये है कि यह 4-5 साल में बस एक बार खिलता है और जब फूल खिलता तो तभी इसकी नीलामी भी होती है.
गोल्ड ऑफ किनाबालु आर्किड (Gold of Kinabalu Orchid) फूल हरे रंग की पंखुड़ियों और लाल डॉट वाला है. यह सिर्फ मलेशिया के किनाबालु नेशनल पार्क में मिलता है. भारतीय बाजार की बात की जाए तो यहां इसकी कीमत करीब 4.96 लाख रुपये है. इस फूल को खिलने में कई साल लगते हैं.
सेफ्रोन क्रोकस (Saffron crocus) : केसर के बारे में तो आपने जरूर सुना ही होगा. केसर को कई व्यंजनों में रंग और टेस्ट के लिए इस्तेमाल किया जाता है. केसर एक फूल से मिलता है और इसके फूल का रंग बैंगनी होता है, जिसके पीले रंग के पराग होते हैं. केसर के लगभग 80 हजार फूलों से महज 500 ग्राम केसर मिलता है. केसर इतना कीमती है कि इसकी कीमत 3 लाख रुपये प्रति किलोग्राम तक हो सकती है.