ये रहे भारतीय सेना के सबसे खूंखार हथियार, सुनकर नहीं होगा यकीन
एबीपी लाइव | 14 Aug 2024 02:26 PM (IST)
1
इन हथियारों में पहला नंबर ब्रम्होस मिसाइल का आता है, जो सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है. ये मिसाइल परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है.
2
वहीं भारतीय सेना का दूसरा सबसे खूंखार हथियार S-400 है. जो एयर डिफेंस सिस्टम है. ये सबसे आधुनिक सिस्टम है और किसी भी हमले को भेदने में सक्षम है.
3
तीसरे नंबर पर बराक-8 मिसाइल का नाम आता है. जो जमीन से हवा में मार कर सकती है. भारत की तीनों सेनाएं इसका प्रयोग करती हैं.
4
भारत की मिसाइल पावर को अग्नि-5 और मजबूत बनाती है. ये मिसाइल लगभग 1500 किलोग्राम के वजन को उठाने में सक्षम होती है.
5
इसके बाद भारत की धनुष तोप का नाम आता है. जो पांच साल पहले ही सेना में कमीशन किया गया है. जिनकी संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है.