Most Dangerous Poison In World: साइनाइड नहीं ये है दुनिया का सबसे खतरनाक जहर, एक चुटकी भी सुला देगी मौत की नींद
पोलोनियम एक धातु होती है, जो कि यूरेनियम के अयस्क में पाई जाती है. वैसे तो ये सीधे तौर पर शरीर में नहीं घुस सकता है, लेकिन इसके अल्फा कण ज्यादा टूर ट्रैवेल नहीं कर सकते हैं.
अगर गलती से ये जहर शरीर के अंदर चला गया, इसके बाद तो दुनिया का कोई डॉक्टर इंसान की जान नहीं बचा सकता है. ये जहर बहुत ज्यादा खतरनाक होता है.
इसकी ताकत का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि अगर नमक के एक दाने के बराबर भी ये शरीर के अंदर चला जाए तो इंसान का काम खत्म. जैसे ही ये शरीर के अंदर घुसता है तो शरीर के बाल अपने आप झड़ने लग जाते हैं.
इसके बाद ये शरीर में घुसकर धीरे-धीरे सबकुछ खत्म कर देता है. इस जहर के साथ बड़ी समस्या ये है कि जब ये शरीर के अंदर घुसता है तो इसकी मात्रा का पता नहीं चल पाता और समय पर इलाज न होने से इंसान की मौत हो जाती है.
रिसर्च सेंटर्स की मानें तो पोलोनियम 210 से इतनी एनर्जी निकलती है कि अगर इसको साधारण दवाई के कैप्सूल में आधा ग्राम पोलोनियम डाल दिया जाए तो इसका तापमान 500 डिग्री सेंटीग्रेड से ऊपर जा सकता है.
इसी का इस्तेमाल दूसरे विश्व युद्ध के दौरान जापान के हिरोशिमा पर गिराए गए परमाणु बम के इस्तेमाल में किया गया था. इस पर की गई रिसर्च की मानें तो अगर किसी ने पोलोनियम को गलती से सूंघ भी लिया तो कैंसर तो ही सकता है, साथ ही ये डीएनए बदलने की भी ताकत रखता है.