सुबह का अलार्म भी दे सकता है बड़ा झटका, जानिए क्यों?
एबीपी लाइव | 08 Aug 2024 07:31 AM (IST)
1
एक्सपर्ट्स के अनुसार नींद के दौरान शरीर में कई तरह की परेशानियां होती हैं. इस हबीच बजने वाले तेज अलार्म का असर सबसे ज्यादा होता है.
2
दरअसल सोते समय खून थोड़ा गाढ़ा हो जाता है. जब अचानक अलार्म बजता है तो ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है. इसके साथ ही दिल की धड़कने भी बढ़ जाती हैं.
3
कई लोग समय पर जागने के लिए कई-कई अलार्म सेट कर देते हैं. ऐसे में जब ये लगातार बजता है तो सुबह-सुबह व्यक्ति का मूड खराब हो जाता है और पूरा दिन तनाव में बितता है.
4
गहरी नींद से अचानक जागने पर याददाश्त और सोचने की क्षमता पर भी बुरा असर पड़ता है. वहीं ऐसा रोज करने पर स्ट्रेस बढ़ता है.
5
इसके अलावा लंबे समय तक अलार्म पर निर्भर रहने से स्लीप साइकिल भी बिगड़ जाता है और कई तरह की परेशानियां जन्म ले लेती हैं.