'पैसे से खरीदी जा सकती है खुशी'... ऐसा हम नहीं विज्ञान कहता है, पढ़िए शोध में क्या बात सामने आई
क्या पैसों से खुशी खरीदी जा सकती है? इस सवाल के जवाब में कुछ लोग कहेंगे 'हां' और बहुत सारे 'ना' भी कहेंगे.
वैसे इसपर अक्सर लोग ज्ञान बांटते हुए दिख जाते हैं कि पैसों से खुशी नहीं खरीदी जा सकती. लेकिन एक शोध के नतीजे इस बात को नकारते हैं.
शोध के मुताबिक, पैसों से सिर्फ खुशी ही नहीं मिलती, बल्कि दौलत के बढ़ने के साथ ही खुशी का ग्राफ भी ऊपर होता जाता है.
इस शोध में नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री डेनियल काह्नमैन ने अमेरिका के 33 हजार से ज्यादा वयस्कों शामिल किया.
इन सब में कॉमन बात यह थी कि इनकी सालाना आय 10 हजार अमेरिकी डॉलर यानी करीब सवा आठ लाख भारतीय रुपये स कम थी. इसमें 18 से 65 साल के लोग थे.
इन लोगों की प्रतिक्रिया के बाद साइंटिस्ट ने कहा कि दौलत का खुश रहने से संबंध है. इन नोबेल विजेता ने साल 2010 में कहा था कि पैसों से खुशी का कोई लेना-देना नहीं है.
यह रिपोर्ट नेशनल अकेडमी ऑफ साइंसेज में छपी है.