भारत के इस राज्य में होता है सबसे ज्यादा अनाज का उत्पादन
प्रियंका जोशी | 29 May 2024 03:10 PM (IST)
1
हालांकि अब हमारे देश में अनाज सरप्लस में रहता है और देश की जनता को भूखा नहीं सोने देता.
2
ऐसे में क्या आप जानते हैं कि हमारे देश के किस राज्य में अनाज की सबसे ज्यादा पैदावार होती है.
3
बता दें देश में सबसे ज्यादा अनाज का उत्पादन उत्तर प्रदेश में होता है. जहां की पैदावार 57, 245.7 मीट्रिक टन है.
4
वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मध्य प्रदेश का नाम आता है. जहां 44,637.7 मीट्रिक टन अनाज का उत्पादन होता है.
5
इसके अलावा देश में अनाज का उत्पादन करने वाला दीसरा सबसे बड़ा राज्य पंजाब है. यहां 30,131.9 मीट्रिक टन अनाज का उत्पादन होता है.