आर्मी ही नहीं... इंडियन नेवी के पास भी होती है कमांडो की ये स्पेशल टीम
अमेरिकी नेवी सील की तर्ज पर बनी ये भारतीय स्पेशल फोर्स हर जंग के लिए हमेशा तैयार रहती है. इसे जल, थल और वायु हर क्षेत्र में युद्ध की महारत हासिल होती है.
हम इंडियन नेवी के जिस कमांडो टीम की बात कर रहे हैं उसे मार्कोस कहा जाता है. इस टीम का खौफ दुश्मन के भीतर मौत की तरह होता है.
आपको बता दें, जब इंडियन नेवी को या सरकार को किसी स्पेशल ऑपरेशन के लिए फोर्स की जरूरत पड़ती है तभी इन कमांडोज को याद किया जाता है.
इनकी ट्रेनिंग इतनी खतरनाक होती है कि आधे से ज्यादा जवान ट्रेनिंग आधे में ही छोड़ देते हैं और कई बार कुछ जवान ट्रेनिंग के दौरान इतने बीमार पड़ जाते हैं कि उन्हें मेडिकल रीजन की वजह से बाहर कर दिया जाता है.
इस फोर्स की ट्रेनिंग इतनी कठिन होती है कि कोई आम इंसान इस ट्रेनिंग में दो दिन भी नहीं टिक सकता. आपको बता दें, इंडियन नेवी के मार्कोस कमांडो फोर्स का गठन 1987 में हुआ था.
आपको जानकर हैरानी होगी, लेकिन ये सच है कि एक मार्कोस कमांडो बनाने के लिए एक साधारण जवान को 3 साल की असाधारण ट्रेनिंग दी जाती है.