तंबाकू के भारत में कई शौकीन, लेकिन इसे सबसे पहले देश में लाया कौन था?
ABPLIVE | 29 Jun 2024 09:37 AM (IST)
1
तो ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर भारत में ये तंबाकू आया कैसे? तो चलिए जान लेते हैं.
2
दरअसल तंबाकू पुर्तगाी अपने साथ लेकर भारत आए थे. जिसके बाद ये भारत के शासकों के पास आया था.
3
पुर्तगालियों द्वारा लाए गए तंबाकू का सेवन मुगल शासक अकबर द्वारा किया जाता था. दरअसल अकबर के दरबार में बर्नेल नाम का पुर्तगाली आया था जिसने अकबर को तंबाकू और जड़ाऊ चिलम भेंट की थी.
4
लेकिन कुछ विद्वान ऐसा मानते हैं कि अकबर के दरबार में तंबाकू बीजापुर से एक अधिकारी द्वारा लाया गया था.
5
हालांकि भारत में ये कहां और कैसे पहुंचा ये अलग बात है, लेकिन भारत में तंबाकू लाने का श्रेय पुर्तगालियों को ही जाता है.