लंदन में महज 117 रुपये में बिक रहा यह आलीशान होटल, जानें कैसे कर सकते हैं अपने नाम?
चौंकिए मत! यह बात हैरान करने वाली जरूर है, लेकिन सच है. लंदन में एक आलीशान होटल वाकई 117 रुपय में बिक रहा है, हां 117 रुपये. अब आप सोच रहे हैं होंगे कि भला ऐसा कैसे हो सकता है? चलिए हम बातते हैं. 1
आप यह जरूर सोच रहे होंगे कि अगर कोई व्यक्ति लंदन में एक छोटी सी प्रॉपर्टी भी खरीदने का प्लान बना रहा है तो कम से कम उसके पास करोड़ों रुपये तो होने ही चाहिए. हालांकि, लंदन के केटरिंग स्थित 147 साल पुराना रॉयल होटल 117 रुपये में बिक रहा है.
दरअसल, 2020 में प्रॉपर्टी डेवलपर नाइम पेमैन ने इस होटल को 26 करोड़ रुपये में खरीदा था. इसके बाद वह इस पर करीब 12 करोड़ रुपये और खर्च कर चुके हैं. इस तरह उन्होंने कुल 38 करोड़ रुपये इस पर खर्च किए हैं.
अब नाइम पैमेन के पास इस होटल को और डेवलप करने के लिए पैसे नहीं हैं. ऐसे में उन्होंने इसे नीलाम करने की योजना बनाई है. वह इसे बिना किसी रिजर्व के सिर्फ 1 पाउंड यानी 117 रुपये में नीलाम करने जा रहे हैं.
हालांकि, अगर आप इस होटल को खरीदने को सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि इस होटल को पूरा करने के लिए आपको कम से कम 11 करोड़ रुपये और खर्च करने होंगे. इसके बाद ही इस होटल का प्रोजेक्ट पूरा हो पाएगा.
बता दें, एक जमाने में लंदन का यह होटल बहुत ही प्रतिष्ठित हुआ करता था और क्वीन विक्टोरिया से लेकर चार्ल्स डिकेन्स जैसे लोग भी इस होटल में ठहर चुके ळैं. इसमें एक ग्लास डोम वाला बिलियर्ड रूम, पुराना बार, कई इवेंट वाली जगहें मौजूद हैं.