एक महिला पूरी लाइफ में कितने किलो लिपस्टिक खा जाती है? हैरान कर देने वाला है रिजल्ट...
ऐसे तो महिलाओं को लगता होगा कि इतनी सी लिपस्टिक अगर पेट में चली भी जाए तो क्या फर्क पड़ता है. लेकिन, अगर इस लिपस्टिक का पूरी लाइफ से हिसाब लगाएं तो पता चलता है कि महिलाएं अपनी जिंदगी में कई किलो लिपस्टिक खा जाती हैं.
क्या है लिपस्टिक का गणित?- कई रिसर्च में सामने आया है कि हर महिला एक साल में 18 से 30 लिपस्टिक खरीद लेती हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि वो इसे पूरा इस्तेमाल करती हैं. महिलाएं कलर शेड आदि की वजह से चेंज करती रहती हैं.
ऐसे में अगर हर रोज महिलाएं लिपस्टिक लगा रही हैं और दिन में बार-बार लगा रही हैं तो इसका मतलब है कि एक साल में महिलाएं करीब 0.12 किलो प्लास्टिक खा जाती हैं, जो 0.26 पाउंड के बराबर है.
साथ ही माना जाता है कि महिलाएं 37 साल तक लिपस्टिक लगाती हैं तो इतने वक्त 8-10 पाउंड तक लिपस्टिक खा जाती हैं और करीब 4 किलो तक है. ये बात एक नहीं, कई रिसर्च में लिखी गई है कि सालभर में 3-4 किलो लिपस्टिक एक महिला खा जाती है.
हालांकि, कई रिसर्च ऐसी भी हैं, जो इस बात को सही नहीं मानती है. उनका मानना है कि एक लिपस्टिक स्टिक 3-4 ग्राम ही लिपस्टिक होती है और उसके हिसाब से तुलना करें तो ये आंकड़ा काफी कम है.