इन देशों में भारत की तरह बाईं तरफ होती हैं ड्राइविंग सीट, जानिए इसका ब्रिटिश राज से क्या है कनेक्शन?
दुनियाभर में गाड़ियों की संख्या बढ़ने के साथ ही उनकी तकनीक भी बहुत बदल चुकी है. लेकिन ड्राइविंग सीट की जगह नहीं बदली है.
कई देशों में अब बिना ड्राइवर के चलने वाली कार भी आ चुकी है. लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि अलग-अलग देशों में ड्राइविंग सीट लेफ्ट और राइट क्यों होता है. सभी देशों में एक जैसा क्यों नहीं होता है.
बता दें कि ड्राइविंग सीट का कनेक्शन भी अंग्रेजों के समय से है. दरअसल आजादी से पहले भारत में भी अंग्रेजों का राज हुआ करता था. उन्होंने आजादी से पहले सड़क पर बाईं ओर चलने का नियम बनाया था. उनके जाने के बाद भी भारत में वाहनों के बाईं ओर चलने का नियम फॉलो किया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक दुनिया में 76 देशों में सड़क पर बाईं ओर ड्राइविंग होती है. इनमें भारत, ब्रिटेन, आयरलैंड, माल्टा, साइप्रस, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ़्रीका, और यूनाइटेड किंगडम जैसे कई अन्य देश शामिल हैं.
इसके अलावा दुनिया के ज़्यादातर देशों में सड़क पर दाईं ओर ड्राइविंग होती है. इनमें अमेरिका, महाद्वीपीय यूरोप, अफ़्रीका के ज़्यादातर हिस्से आते हैं.
किसी भी देश में ड्राइविंग सीट किस तरफ होगी, ये निर्भर करता है कि उस देश में सड़क पर चलने का नियम क्या है.