दुनिया में एक दिन में 30 लाख बार गिरती है बिजली तो एक सेकंड में कितनी बार? जान लीजिए आज
जहां बिजली गिरती है वहां मानो तबाही का मंजर होता है. दुनियाभर में बिजली गिरने से हर साल 24000 लोगों की मौत हो जाती है.
एक दिन में बिजली गिरने की घटना पर नजर डालें तो पूरी दुनिया में एक दिन में 30 लाख बार बिजली गिर जाती है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि एक सेकंड में कितनी बार बिजली गिरती होगी?
बता दें दुनियाभर में एक सेकंड में औसतन 50 बार बिजली गिरती है. वहीं एक बिजली की क्षमता की बात करें तो एक बिजली से 3 महीने तक 100 वॉट का बल्ब जलाया जा सकता है.
बिजली की ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक बिजली पांच किलोमीटर तक लंबी होती है. जिसमें 10 करोड़ वोल्ट तक करंट होता है.
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ की लाइटनिंग मैनेजमेंट मैगजीन के मुताबिक, बिजली गिरने की सबसे ज्यादा आशंका दोपहर में होती है. यह इंसान के सिर, गले और कंधे पर सबसे ज्यादा असर करती है.