पहले बिजली चमकती है या बादल गरजता है? ये है सही जवाब
हालांकि कई लोगों के मन में ये भी सवाल आता है पहले बिजली चमकती है या फिर पहले बादल गरजते हैं? लेकिन वो इसे यूं ही समझकर छोड़ देते हैं. ऐसे में चलिए आज हम जानते हैं कि दोनों में से पहले होता क्या है?
बता दें कि जब बिजली चमकती है तो हमें बादल भी गरजते हुए सुनाई देते हैं, लेकिन बता दें कि बिजली पहले चमकती है फिर बादल गरजते हैं.
बिजली पहले चमकती है क्योंकि प्रकाश की गति आवाज की गति की तुलना में बहुत ही ज्यादा होता है. ऐसे में जब बिजली चमकने की आवाज आती है और हमारे पास तक पहुंचती है उससे पहले बिजली चमक चुकी होती है. वहीं बादल उसके बाद गरजते हैं.
अब सवाल ये भी उठता है कि बिजली बनती कैसे है? तो बता दें कि आसमान में बादलों में पानी के छोटे-छोटे कण होते हैं, जो वायु की रगड़ के कारण आवेशित हो जाते हैं. कुछ बादलों पर पॉजिटिव चार्ज आ जाता है और कुछ पर निगेटिव.
जब दोनों तरह के चार्ज वाले बादल एक-दूसरे से रगड़ खाते हैं तो उनके मिलने से लाखों वोल्ट की बिजली पैदा होती है. कभी-कभी यह बिजली इतनी ज्यादा होती है कि पृथ्वी तक पहुंच जाती है. इसे ही बिजली का गिरना कहते हैं.