इस जानवर पर सबसे ज्यादा गिरती है बिजली, मौत का आंकड़ा इंसानों के मुकाबले कई ज्यादा
एबीपी लाइव | 24 Jul 2024 07:03 PM (IST)
1
ऐसे में सवाल ये उठता है कि दुनिया में किस जानवर पर बिजली गिरने का सबसे ज्यादा खतरा रहता है? तो चलिए इसका जवाब जानते हैं.
2
बता दें बिजली गिरने का खतरा उन जानवरों पर सबसे ज्यादा होता है जिनके चार पैरों के बीच में बहुत अंतर होता है. यानी जिनका शरीर काफी बड़ा होता है.
3
ऐसे में सबसे ज्यादा बिजली गिरने का खतरा जिराफ पर रहता है. सामान्य विज्ञान ये कहता है कि जो भी चीज सबसे ऊंची होती है, उस पर बिजली गिरती है.
4
जिराफों की ऊंचाई बाकी जानवरों से ज्यादा होती है, इसलिए इनपर बिजली गिरने का खतरा ज्यादा रहता है.
5
प्राणी विज्ञानी लुइस विलाज़ोन के मुताबिक, ये हर साल प्रति हजार जिराफों पर लगभग 0.003 मौतें हैं. बता दें ये अमेरिका में मनुष्यों की मृत्यु दर से 30 गुना से भी ज्यादा है, जहां तूफान आना और बिजली गिरना आम बात है.