ये कैसा जीव है भई! जिसके पास हैं 32 दिमाग, 300 दांत और 10 आंखें, आपने भी जरूर सुना होगा इसका नाम
इंसान हो या जानवर दिमाग तो सभी के पास होता है, लेकिन लीच की बॉडी में 1 नहीं बल्कि 32 दिमाग पाए जाते हैं. 32 दिमाग होने के बावजूद भी यह इंसान के दिमाग को मात नहीं दे सकता हैं.
जोंक (leech) के 3 जबड़े होते हैं और प्रत्येक जबड़े मे 100 दांत होते हैं. इन्हीं दांतों की मदद से वो इंसान की बॉडी में से खून चूसती है. आपको बता दें कि एक जोंक अपने वजन से 10 गुना ज्यादा खून चूस सकती है.
जोंक (leech) की 5 जोड़ी यानी 10 आंखे होती है. हालांकि इसकी आंखे भी साधारण ही होती है, जिनसे ये पहचानते है कि अंधेरा है या उजाला है, गति कितनी है और खुरदुरा आकार है.
जोंक के शरीर को देखने पर आपको मालूम होगा कि उसका शरीर 32 टुकड़ों मे बंटा हुआ होता है और प्रत्येक टुकड़े का अपना दिमाग होता है. दरअसल ये 32 दिमाग नहीं होते हैं ब्लकि एक ही दिमाग होता है जो 32 टुकड़ों में बंटा हुआ होता है.
एक जोंक (leech) का शरीर 32 टुकड़ों में बंटा होने के बावजूद भी जुड़ा रहता है. असल मे, प्रत्येक टुकड़े का अपना तंत्रिका गैन्ग्लिया होता है, जो अगले टुकड़े से जुड़ा हुआ होता है.