ये दुनिया का सबसे बड़ा और घना जंगल, धूप को भी पहुंचने में लगता है समय
एबीपी लाइव | 10 Jul 2024 07:35 AM (IST)
1
ऐसे में क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे घने जंगल का नाम क्या है और वो जंगल कौन सा है?
2
बता दें दुनिया का सबसे घना जंगल अमेजन माना जाता है, जो दुनिया का सबसे बड़ा और घना जंगल है.
3
इस जंगल को धरती का फेफड़ा भी कहा जाता है. साथ ही इस जंगल से जुड़ी ऐसी कई खास बातें हैं जो लोगों को हैरान कर देती हैं.
4
धरती की कुल ऑक्सीजन का लगभग 20 फीसदी हिस्सा इसी जंगल से मिलता है. लगभग 6.7 मिलियन वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ ये जंगल लगभग 9 देशों की सीमाओं को छूता है.
5
अमेजन में लगभग 10 मिलियन वनस्पतियों और जीवों की प्रजातियों से घिरा हुआ है. इस जंगल में इतने पेड़ हैं कि इसके कई इलाकों में तो सूरज की धूप भी नहीं पहुंचती. वहीं अमेजन के जंगलों के बारे में कहा जाता है कि यहां सूरज की धूप का 2 प्रतिशत से भी कम भाग जमीन तक पहुंच पाता है.