फ्लाईओवर और ब्रिज दोनों में क्या अंतर होता है, पता है आपको?
आपने अक्सर शहरों में बहुत सारे पुल देखे होंगे. कुछ शहरों के अंदर होते हैं. तो वहीं कुछ शहरों के बाहर भी होते हैं कुछ छोटे होते हैं तो कुछ बड़े.
इन्हें अलग-अलग नाम से जाना जाता है. कभी आप इन्हें फ्लाई ओवर के नाम से जानते हैं. तो कभी आप इन्हें ब्रिज कहते हैं. लेकिन क्या आपको पता है दोनों अलग होते हैं.
आपको पता है इन दोनों के बीच क्या फर्क होता है. ब्रिज किसे कहा जाता है और फ्लाई ओवर किसे कहा जाता है नहीं पता तो चलिए जानते हैं
दरअसल सड़कों के ऊपर बने हुए पुल को फ्लाई ओवर कहते हैं. आपने शहरों में यह खूब देखे होंगे. यह बड़ी संख्या में शहरों में मौजूद होते हैं
तो वहीं अगर बात ब्रिज की की जाए तो यह पानी के ऊपर बने हुए होते हैं. जैसे कोलकाता में बना हुआ हावड़ा ब्रिज . इनकी संख्या कम होती है.
अक्सर ब्रिज कम दूरी के होते हैं तो वहीं फ्लाई ओवर ज्यादा दूरी के होते हैं. तो कई ब्रिज फ्लाई ओवरों से काफी अधिक दूरी के होते हैं.