रोल्स रॉयस गाड़ी नहीं... इसके छाते की कीमत में आ जाएगी बाइक
रोल्स रॉयस छाता को रॉयल्टी से जोड़ कर देखा जाता है. इसलिए ये छाता अक्सर उन्हीं लोगों के पास होता है जिनके पास रोल्स रॉयस गाड़ी होती है.
ये खास छाता हर रोल्स रॉयस गाड़ी के साथ आता है. यानी अगर आप रोल्स रॉयस गाड़ी खरीदते हैं तो ये छाता उसके साथ ही मिलता है. इस छाते के लिए गाड़ी में एक खास जगह बनी होती है, जहां इसे रखा जाता है.
ये छाते सिर्फ उसी रंग में आते हैं जिस रंग की रोल्स रॉयस गाड़ी आती है. यानी अगर आप काले रंग की रोल्स रॉयस गाड़ी लेते हैं तो आपको काले रंग का रोल्स रॉयस छाता मिलेगा. वहीं अगर आप लाल रंग की रोल्स रॉयस गाड़ी लेते हैं तो आपको लाल रंग का रोल्स रॉयस छाता मिलेगा.
आपको बता दें, ये छाता कोई आम छाता नहीं है. इसकी क्वालिटी आम छातों के मुकाबले काफी बेहतर होती है. इसके अलावा इसे खास तरीके के मटेरियल के साथ बनाया जाता है.
इस छाते में सबसे खास है इसका हैंडल जिस पर रोल्स रॉयस लिखा होता है. सबसे बड़ी बात कि इसे हाथों से डिजाइन किया जाता है. यानी इसे बनाने में मशीन का प्रयोग नहीं होता.
इस छाते की कीमत की बात करें तो एक रोल्स रॉयस छाते की कीमत 700 डॉलर तक है. भारतीय रुपयों में ये 50000 से ज्यादा की कीमत होगी. यानी जितने में इस कार का छाता आएगा, उतने में आप एक बाइक खरीद सकते हो.
अगर आप इस छाते को खरीदना चाहते हैं तो ऐसा नहीं है कि इसके लिए आपको रोल्स रॉयस कार खरीदनी होगी. आप चाहें तो ऑनलाइन सिर्फ छाता खरीद सकते हैं.