एक हजार व्यूज पर कितना पैसा देता है इंस्टाग्राम, हैरान कर देगा जवाब
कई लोग सोचते हैं कि व्यूज आने पर इंस्टाग्राम सीधे पैसे ट्रांसफर कर देगा, जैसे यूट्यूब पर होता है. लेकिन सच्चाई ये है कि इंस्टाग्राम डायरेक्टली व्यूज के लिए पैसे नहीं देता. अब कमाई ब्रांड डील्स, स्पॉन्सरशिप और दूसरे तरीकों से होती है.
इंस्टाग्राम पर पैसे कमाने के लिए सिर्फ व्यूज़ नहीं, बल्कि Engagement (लाइक्स, कमेंट्स, शेयर), फॉलोअर्स और कंटेंट की क्वालिटी भी मायने रखती है.
जब आपके फॉलोअर्स 10 हजार से ज्यादा हों तो ब्रांड्स आपसे संपर्क करने लगते हैं. अगर आपका कंटेंट यूनिक और एंगेजिंग है तो कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स को प्रमोट करने के लिए आपसे संपर्क करती हैं और आपको पैसे देती हैं.
इसके अलावा आपके रील्स पर Engagement (लाइक्स, कमेंट्स, शेयर) आ रहा हो यानि लोग आपकी रील्स को शेयर कर रहे हों सेव कर रहे हों ये तो कंपनियों को आकर्षित करता है ब्रांड प्रमोशन के लिए.
कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स के प्रमोशन के लिए आपके रील्स पर 500 रुपये से 50 हजार रुपये तक पे कर सकती हैं.
औसतन, 1000 व्यूज पर आपको 100 से 200 रुपये तक मिल सकते हैं. लेकिन बड़े क्रिएटर्स के लिए ये अमाउंट और भी ज्यादा हो सकता है क्योंकि इंगेजमेंट रेट मैटर करता है. लाइक्स, कमेंट्स, शेयर्स ज्यादा हों तो ब्रांड्स ज्यादा पैसे देते हैं.
ब्रांडेड कंटेंट में कंपनियां आपको प्रोडक्ट प्रमोट करने को पैसे देती हैं. माइक्रो-इन्फ्लुएंसर्स (1,000-10,000 फॉलोअर्स) 5,000 से 20,000 रुपये प्रति पोस्ट कमा लेते हैं. अगर 1000 व्यूज वाले रील पर ब्रांड डील हो, तो वो 10,000 रुपये आसानी से दे सकता है.