पाकिस्तान में मटर और गोभी के दाम आसमान पर, आलू और प्याज की कीमत सुन कर होश उड़ जाएंगे
पाकिस्तान में महंगाई अपने चरम पर है. यहां लोग दानें-दानें को मोहताज हैं. यहां तक कि सब्जियां के दाम भी आग लगी हुई है.
वहीं भिंडी की कीमत सुन कर तो आपके होश ही उड़ जाएंगे. पाकिस्तान में आपको एक किलो भिंडी 460 पाकिस्तानी रुपये की मिलेगी.
हमने जब पाकिस्तान में सब्जियों की कीमत पता की तो वहां के एक ग्रोसरी एप के जरिए हमें सभी सब्जियों की कीमत पता चल गई. पाकिस्तान में एक किलो अगर नया आलू लेना है तो आपको इसके लिए 83 पाकिस्तानी रुपया चुकाना होगा.
वहीं एक किलो प्याज के लिए आपको 150 पाकिस्तानी रुपये देने होंगे. जबकि, टमाटर की बात करें तो इसके लिए आपको 145 रुपये प्रति किलो देने होंगे.
जबकि भूल गोभी की बात करें तो, पाकिस्तान में आपको एक डेढ़ किलो तक की गोभी 250 रुपये से अधिक में मिलेगी. वहीं, गाजर आपको 200 रुपये किलो से ज्यादा की कीमत पर मिलेंगे.
भारत में जहां हरी मटर आपको 40 से 50 रुपये किलो मिल जाएगी. पाकिस्तान में उस एक किलो मटर की कीमत 200 रुपये है.