क्या आप जानते हैं बंद, हड़ताल और चक्का जाम में क्या अंतर होता है? ये है जवाब
जिस तरह अभी किसान कुछ मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसे चक्का जाम का नाम दिया जा रहा है. इसके साथ ही किसानों की ओर से बंद का भी ऐलान किया गया था, तो समझते हैं इन प्रदर्शनों के बारे में.
बंद और हड़ताल दोनों में एक जैसे लगते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. जब भी कोई वर्ग काम करना बंद करता है तो उसे हड़ताल कहा जाता है और ऐसा ही बंद में होता है. बंद में भी एक वर्ग किसी प्रदर्शन को लेकर अपनी सहमति देता है.
अब आपको दोनों में खास अंतर बताते हैं. दरअसल, हड़ताल सिर्फ वो वर्ग करता है जो विरोध प्रदर्शन करता है, वहीं बंद की स्थिति में वो लोग भी शामिल होते हैं, जो वैसे तो विरोध का हिस्सा नहीं होते, लेकिन साथ देने के मकसद से अपनी सहमति जताते हैं.
जैसे आपने देखा होगा कि कई लोग किसी एक मुद्दे के समर्थन में एक दिन या कुछ वक्त के लिए अपनी दुकानें वगैहरा बंद कर देते हैं, तो ये बंद की कैटेगरी में आता है. इसी वजह से हड़ताल का ज्यादा व्यापक रूप बंद होता है.
अब बात करते हैं कि आखिर चक्का जाम क्या है? चक्का जाम अक्सर सड़कों पर होता है, जब शहर की सड़कों पर काफी लोग इकट्ठा होकर सड़कों को जाम कर देते हैं, इससे हर तरह का मूमेंट रुक जाता है. इसे चक्का जाम कहा जाता है.
बता दें कि प्रदर्शन करना हर किसी का अधिकार है, लेकिन इसमें ध्यान रखने की बात ये है कि इससे किसी और व्यक्ति के आजादी के अधिकार का हनन नहीं होना चाहिए.