पहलगाम में कई सालों से है ये अकेला पेड़, इसके नाम से मशहूर है यहां का एक टूरिस्ट प्लेस
जम्मू कश्मीर में कई ऐसी जगहें हैं, जहां पर घूमने का सपना लगभग हर कोई देखता है. सोनमर्ग, गुलमर्ग और डल झील जैसी कई जगहें मौजूद हैं.
जम्मू की चर्चित जगहों के बारे में तो आप जानते होंगे, लेकिन एक जगह है चंदनवाड़ी, जो किसी हसीन जन्नत से कम नहीं है. आप एक बार यहां आने के बाद बाकी जगहों को भूल जाएंगे.
चंदनवाड़ी धार्मिक लिहाज से भी काफी खास है और यह हनीमून डेस्टिनेशन के रूप में भी मशहूर है. यह एक ऐसा पर्यटन स्थल है, जहां से अमरनाथ की यात्रा शुरू होती है.
इस जगह को देखने के लिए कपल्स बर्फबारी के समय जरूर पहुंचते हैं. यहां बर्फ से ढंके पहाड़ और दूध की तरह बहती सफेद नदी यहां की खूबसूरती में चार चांद लगाती हैं.
इकलौते अकेले पेड़ की बात करें तो कश्मीर के कुलगाम में चंदन का एक महत्वपूर्ण पेड़ है. खास तौर पर यह एक पूजनीय चंदन का पेड़ है, जो कि काफी पुराना है.
इसे सैकड़ों साल पुराना पेड़ भी माना जाता है. यह ‘खेर भवानी आस्था चंदन वृक्ष’ है जो कि मंजगाम वन में स्थित है, इसे वन्यजीव अभयारण्य भी माना जाता है.
इस पेड़ को स्थानीय कश्मीरी पंडित बहुत पवित्र मानते हैं. हाल ही में इसे स्थानीय लोगों और वन विभाग के संयुक्त प्रयासों से जंगल की आग से बचाया गया था.