क्या यहूदी भी शादी के लिए लेते हैं 7 फेरे, जानें इस धर्म में कैसे होती है मैरिज
एबीपी लाइव | 17 Oct 2023 06:04 PM (IST)
1
यहूदी धर्म में भी शादी से पहले रिंग सेरेमनी होती है. शादी को इस धर्म में किड्डुशिन कहते हैं. शादी के लिए यह चुप्पाह बनाते हैं, जो एक ट्रेडिशन है.
2
यह मुस्लिम धर्म की तरह शादी को कॉन्ट्रेक्ट की तरह लेते हैं. कुछ गवाहों की मौजूदगी में दूल्हा-दुल्हन एक दूसरे को जीवनसाधी चुनते हैं.
3
यहूदी धर्म में शादी से पहले एक दूसरे से मिलने की परंपरा होती है, जिसे योम किप्पुर विद्दुई कहते हैं. इस धर्म में शादी करने वाले जोड़े को 4 से 7 चक्कर लगाने होते हैं.