इस ग्रह पर हर शाम बरसता है लोहा, तापमान जानकर उड़ जाएंगे होश
एबीपी लाइव | 11 Apr 2024 10:28 AM (IST)
1
ये एक विशाल एक्सोप्लैनेट है, जिसकी खोज 2016 में की गई थी. इस प्लैनेट पर धरती की तुलना में हजारों गुना ज्यादा रेडिएशन पड़ती है.
2
यही वजह है कि WASp-76b ग्रह ज्यादा ही गर्म है. आपको जानकर शायद हैरानी हो कि दिन के समय यहां का तापमान 2,400 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है.
3
इस ग्रह का तापमान इतना झुलसा देने वाला हैै कि यहां के तापमान में धातुएं पिघलकर भाप बन सकती हैं.
4
साल 2020 में जिनेवा विश्वविद्यालय ने इस पर एक स्टडी भी की थी. जिसमें शामिल वfड एहरनेरिच का कहना था कि इस ग्रह पर शाम के समय लोहे की बारिश होती है.
5
दरअसल बता दें कि इस ग्रह के जिस हिस्से पर रात का समय होता है वहां दूसरे हिस्सों की अपेक्षा तापमान कम होता है. जो 1500 डिग्री सेल्सियस के आसपास होता है.