इस सड़क पर अकेले यात्रा करने की है मनाही, जानिए इसके बाद क्या आता है नजर?
हम E-69 हाईवे की बात कर रहे हैं. ये यूरोप के देश नॉर्वे में स्थित है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस सड़क के बाद जमीन खत्म हो जाती है.
दरअसल बता दें कि ये सड़क उत्तरी ध्रुप के पास स्थित है और कहा जाता है कि ये पृत्वी के आखिरी छोर नॉर्वे में मौजूद हैं.
अब सवाल ये उठता है कि इस सड़क के खत्म होने के बाद क्या नजर आता है? तो बता दें कि इस सड़के के खत्म होने के बाद समुद्र को ग्लेशियर नजर आते हैं.
ये सड़क 14 किलोमीटर लंबी है और साउथ से नॉर्थ की ओर जाती है. ये सड़क नॉर्थ पोल से बेहद करीब है. यही वजह है कि ये सड़क ठंड के दिनों में बर्फ से ढकी रहती है, इसलिए इन दिनों में इस सड़क को पूरी तरह बंद कर दिया जाता है.
सर्दियों के मौसम में इस सड़क पर सिर्फ रात ही होती है, जबकि गर्मियों के दिनों में यहां सूरज ही नहीं डूबता. इसे बेहद खतरनाक हाईवे माना जाता है. यही वजह है कि इसपर अकेले जाने से मना किया जाता है. यहां जाने से पहले आपको कुछ लोगों का ग्रुप तैयार करना होगा और स्थानीय प्रशासन से अनुमति लेनी होगी.