नाखूनों पर इस तरह के निशान होना खतरनाक, डॉक्टर्स ने बताया इसे कैंसर का संकेत
नाखूनों पर सफेद निशान या धब्बे होना आम बात है. एक्सपर्ट के मुताबिक इसके कई कारण हो सकते हैं. जैसे प्रोटीन, कैल्शियम, जिंक, विटामिन A, आयरन, मैग्नीशियम, सोडियम, और कॉपर जैसे पोषक तत्वों की कमी है.
डॉक्टर्स के मुताबिक लेकिन नाखूनों पर हर निशान को इग्नोर नहीं करना चाहिए. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका की रहने वाली डॉक्टर लिंडसे ज़ुब्रिट्स्की ने अगर आपके नाखून के नीचे गहरे रंग की खड़ी रेखा नजर आ रही है, तो आपको निश्चित रूप से इसकी जांच कराना चाहिए. उनके मुताबिक यह एक दुर्लभ प्रकार के स्किन कैंसर सबंगुअल मेलेनोमा का संकेत हो सकता है.
डॉक्टर लिंडसे ने बताया कि यह त्वचा कैंसर का बहुत ही गंभीर रूप हो सकता है. उन्होंने कहा कि अगर किसी को ये होता है तो उसके जीवित रहने की संभावना इस बात पर निर्भर करेगी कि किस चरण में यह डिटेक्ट हुआ है.
एक्सपर्ट के मुताबिक त्वचा का यह कैंसर पैर के अंगूठे पर सबसे ज्यादा होता है. लेकिन कई बार हाथ या पैर की किसी उंगली पर भी ये नजर आ जा सकता है. यह काला या भूरे रंग का नजर आता है. माना जाता है कि सूर्य के ज्यादा संपर्क में आने पर यह होता है.
वेरीवेल हेल्थ की रिपोर्ट के मुताबिक आमतौर पर लोग इसे फंगल इंफेक्शन समझ बैठते हैं. लेकिन नाखूनों पर भूरे या काले रंग की ये धारियां जानलेवा साबित हो सकती हैं. हालांकि सभी काली धारियां स्किन कैंसर नहीं होतीं. लेकिन अगर यह सॉफ्ट नजर आ रही है और लकीर हल्की है तो जांच करा लेना चाहिए.