Israel Military Operation: इजरायल ने हमास पर कहर बरपाने वाले ऑपरेशन को क्या कोड नेम दिया है?
एबीपी लाइव | 11 Oct 2023 01:55 PM (IST)
1
पिछले चार दिनों से इजरायल और हमास के लड़ाकों के बीच ये जंग जारी है, जिसमें दोनों तरफ के सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है.
2
इजरायल पर ये हमला पहली बार नहीं हुआ है, इससे पहले भी हमास और बाकी चरमपंथी संगठनों ने इजरायल को निशाना बनाया है.
3
इस बार इजरायल को हमले की भनक तक नहीं लगी, जिससे नुकसान ज्यादा हो गया. हमास के आतंकी हर तरफ से इजरायल में घुसे और लोगों को निशाना बनाया.
4
हमास के इस बर्बर हमले के बाद इजरायल ने भी ऑपरेशन शुरू कर दिया है. अब इजरायल गाजा पर आग बरसाने का काम कर रहा है.
5
इजरायल ने हमास के खिलाफ अपने इस ऑपरेशन को खास नाम भी दिया है. इसे ऑपरेशन आयरन स्वॉर्ड नाम दिया गया है.
6
ऑपरेशन आयरन स्वॉर्ड के जरिए इजरायल अबकी बार हमास को ऐसा सबक सिखाने की कोशिश कर रहा है कि वो कभी दोबारा फन ना उठा पाए.