डायमंड से भरा है ये आइसलैंड? हर दिन बदलता है अपना स्वरूप
प्रियंका जोशी | 01 Jun 2024 11:02 AM (IST)
1
आपके मन में ये सवाल जरुर आया होगा कि ऐसा कैसे हो सकता है? तो बता दें कि डायमंड बीच काली रेत की एक पट्टी है, जो ब्रीडेमरकुर्संडूर ग्लेशियर मैदान से संबंधित है.
2
ये आइसलैंड के दक्षिणी तट पर जोकुलसरलोन ग्लेशियर लैगून के पास मौजूद है.
3
देश की राजधानी से लगभग छह किलोमीटर की दूरी पर स्थित, यह बीच आइसलैंड में सबसे ज्यादा देखी जानी वाली जगहों में से एक है.
4
बता दें कि जोकुलसरलोन ग्लेशियर लैगून बर्फ के विशाल टुकड़ों से भरा हुआ है जो ब्रीडेमरकुरसंडूर से अलग हो गए हैं, ये बीच यूरोप के सबसे बड़े हिमखंड, बहुत प्रसिद्ध वत्नाजोकुल का एक आउटलेट ग्लेशियर है.
5
इस बीच को देखने दुनियाभर से लोग आते हैं, जो नाव की सवारी करके भी इसकी सुंदरता का आनंद ले सकते हैं.