क्या ब्लैक होल के अंदर है दूसरी दुनिया? जानिए सच
एबीपी लाइव | 29 Jun 2024 06:47 PM (IST)
1
क्या सच में ऐसा संभव है? चलिए आज हम इस स्टोरी में जानते हैं. बता दें इसका जवाब ना है. वैज्ञानिक भी इस बात को नकार चुके हैं कि ब्लैक होल के उस पार भी कोई दुनिया मौजूद है.
2
यदि कोई ब्लैक होल में गिर जाता है तो उसमें ग्रेविटेशनल फोर्स इतना होता है कि आप अचंभे में पड़ जाएंगे.
3
इस फोर्स में कोई नीचे गिर जाता है तो वो सीधी नीचे जाता जाएगा और ये प्रक्रिया तब तक चालू रहेगी जब तक उस व्यक्ति की मौत नहीं हो जाती.
4
कहा जाता है कि यदि ब्लैक होल के अंदर को चीज गिर जाती है तो उसके वापस आने की कोई संभावना नहीं होती.
5
हालांकि ब्लैक होल को लेकर दुनियाभर के वैज्ञानिक एकमत नहीं हैं, सभी की इसे लेकर अलग-अलग थ्योरी है.