एक्सप्लोरर
इंसानों के बराबर ही होता है गधों का IQ लेवल? ये चीज नहीं करते पसंद
गधे इतिहास के सबसे पुराने पालतू जानवरों में से एक रहे हैं. आमतौर पर उन्हें उनकी कम बुद्धि के लिए जाना जाता हैै, लेकिन शायद आपको जानकर हैरानी होगी कि उनका आईक्यू भी इंसानों के बराबर ही होता है.
दुनियाभर में गधों को पाला जाता हैै, कई देशों में तो डंकी सेंचुरी भी मौजूद है.. जहां उनकी ब्रीडिंंग और पालन-पोषण तक किया जाता है. साथ ही उनपर कई तरह के शोध भी किए जा चुके हैं.
1/5

द डंकी सेंचुरी ब्रिटेन की एक रिसर्च के मुताबिक, गधा तेज याददाश्त और सीखने की क्षमता रखने वाला बुद्धिमान जानवर है.
2/5

साइंसडायरेक्ट डॉट कॉम की मानें तो गदों का आईक्यू का प्रतिशत 27.62 प्रतिशत होता है. जबकि मनुष्यों के लिए ये 33.23 प्रतिशत है. कुछ अध्ययन में ये भी खुलासा हुआ है कि गधों की औसत आईक्या सीमा 100 मनुष्यों के आईक्यू के बराबर होती हैै.
3/5

वहीं गधे जिद्दी होने के लिए पहचाने जाते हैं. हालांकि ऐसा उनकी किसी स्थिति के बारे में सोचने की प्रवृत्ति के कारण होता है. उदाहरण के तौर पर देखें तो गधे उस जगह पर प्रवेश नहीं करते हैं जिसे वो खतरनाक मानतेे हैं.
4/5

इसके अलावा गधों को ये भी पसंद नहीं होता कि उनपर कोई चिल्लाए या किसी तरह का दबाव डाले. वो काफी प्यारो और कोमल होते हैं. साथ ही गधे चतुर भी माने जाते हैं.
5/5

साथ ही गधों में खुद की सुरक्षा की भावना भी होती है. यदि किसी जगह उन्हें खतरा महसूस होने लगता है तो वो उस जगह से दूर रहते हैं और वहां नहीं जाते. बता दें कि दुनियाभर में गधों की 97 नस्लें होती हैैं. वहीं इनकी संख्या की बात करें तो अनुमान हैै कि दुनियाभर में 04 करोड़ गधे हैं.
Published at : 10 Apr 2024 01:09 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
























