'वन नाइट स्टैंड' तो बहुत सुना होगा, क्या 'वन डे स्टैंड' भी होता है? जान लीजिए इसके बारे में
वन नाइट स्टैंड की तरह से वन डे स्टैंड होता तो है, लेकिन यह शब्द उतना प्रचलन में नहीं है और इसका कोई सटीक अर्थ भी नहीं है.
नाम के आधार पर देखा जाए तो इसे ऐसा समझा जा सकता है कि किसी के साथ छोटी सी अनौपचारिक मुलाकात. इस दौरान यह जरूरी नहीं है कि वे शारीरिक संबंध बनाएं.
वन डे स्टैंड में डेटिंग, या कुछ के लिए किसी के साथ बिताया वक्त भी हो सकता है, जो कि बिना किसी फ्यूचर प्लान के खत्म भी हो सकता है.
वन डे स्टैंड में आमतौर पर लोग कॉफी डेट पर जाना, एक दूसरे के साथ घूमना और कुछ देर साथ में बैठना जैसी गतिविधियां कर सकते हैं. इसका भी कोई भविष्य नहीं होता है.
यह शारीरिक संबंध तक सीमित नहीं होता है. मॉर्डन डेटिंग जैसे कि टिंडर या बंबल के दौर में लोग एक दिन की मुलाकात को डेट कहते हैं, जो कि वन डे स्टैंड हो सकता है.
लोग आमतौर पर इसका इस्तेमाल मजाक के रूप में कर सकते हैं, जैसे कि हमने साथ में एक दिन बिताया और यह वन डे स्टैंड था.
वन नाइट स्टैंड की तरह वन डे स्टैंड इतना कॉमन तो नहीं है, लेकिन आधुनिक युग में युवाओं के बीच अब यह पॉपुलर होता जा रहा है. यह एक तरह से अनौपचारिक मुलाकात है.