IPL 2026: बॉलीवुड के किन-किन सितारों के पास IPL टीम, जानें किस टीम में कितना हिस्सा?
शाहरुख खान आईपीएल से जुड़ा सबसे बड़ा बॉलीवुड नाम है. उनकी कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट, नाइट राइडर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के जरिए कोलकाता नाइट राइडर्स में 55% की हिस्सेदारी रखती है. शाहरुख खान के जुड़ाव ने कोलकाता नाइट राइडर्स को व्यावसायिक रूप से सबसे सफल आईपीएल टीमों में से एक बना दिया है.
जूही चावला अपने पति जय मेहता के साथ मेहता ग्रुप के जरिए कोलकाता नाइट राइडर्स में बाकी 45 परसेंट हिस्सेदारी की मालिक हैं. वैसे तो शाहरुख खान सार्वजनिक चेहरा हैं लेकिन जूही चावला भी 2008 में लीग की शुरुआत से ही गहराई से जुड़ी हुई है.
प्रीति जिंटा आईपीएल मैचों के दौरान मैदान पर सबसे ज्यादा दिखने वाली आईपीएल टीम मालकिन हैं. उनके पास पंजाब किंग्स में लगभग 23 प्रतिशत की हिस्सेदारी है. हालांकि उनके पास ज्यादा शेयर नहीं है लेकिन उनकी लगातार भागीदारी, मैच में उनकी उपस्थिति और मीडिया जुड़ाव ने उन्हें टीम की पहचान बना दिया है.
पंजाब किंग्स का मालिकाना हक केपीएच ड्रीम क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड के पास है. यह एक मल्टी प्रमोटर कंसोर्टियम है. बिजनेसमैन मोहित बर्मन के पास सबसे ज्यादा हिस्सेदारी है और यह 48% की है. वहीं प्रीति जिंटा और नेस वाडिया के पास लगभग 23% की हिस्सेदारी है.
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पास भी कभी राजस्थान रॉयल्स की हिस्सेदारी थी. उन्होंने 2009 में अपने पति राज कुंद्रा के साथ राजस्थान रॉयल्स को खरीदा था. हालांकि कानूनी और रेगुलेटरी दिक्कतों की वजह से दोनों आखिरकार फ्रेंचाइजी की ओनरशिप से बाहर हो गए.
जिस तरफ बॉलीवुड सितारों ने आईपीएल के शुरुआती सालों में ग्लैमर, पहचान और ब्रांड वैल्यू लाई वहीं आज ज्यादातर फ्रेंचाइजी कॉर्पोरेट घरानों और इन्वेस्टमेंट फर्मो द्वारा कंट्रोल की जाती हैं.