भारत में आईफोन का बढ़ा क्रेज, ईएमआई पर I PHONE खरीदने वालों की संख्या सबसे अधिक
आईफोन आज के वक्त स्टेट्स सिंबल बन गया है. भारत में अधिकांश युवा आईफोन ईएमआई पर खरीदते हैं.
यूट्यूबर सागर सिन्हा ने दावा किया है कि भारत में 70% आईफोन ईएमआई पर बेचे जाते हैं. क्योंकि लोग खरीदने में सक्षम नहीं हैं.
आज के वक्त आईफोन को ऐतिहासिक रूप से सबसे महंगे स्मार्टफोन में से एक माना जाता रहा है, जिससे यह एक ऐसी लग्जरी वस्तु बन गई है. लेकिन अब समान मासिक किस्तों की शुरुआत के साथ एक छोटे विक्रेताओं से लेकर व्यवसायी तक के लोगों को आईफोन खरीदना आसान हो गया है.
भारत में आईफोन रखने वाले लोगों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है. इसका असर एप्पल के भारत के मार्केट रेवेन्यू पर भी दिख रहा है. वित्त वर्ष 2022 में कंपनी की कमाई भारत में 45 फीसदी तक बढ़कर 4 बिलियन डॉलर यानी 33,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है.
बता दें कि एप्पल के सीईओ टिम कुक ने जानकारी दी थी कि वित्त वर्ष 2022 की आखिरी तिमाही में भारत में सबसे ज्यादा आईफोन की सेल्स दर्ज की गई है. एप्पल ने पिछले कुछ सालों में भारत में अपने मार्केट विस्तार के लिए अपने स्ट्रेटजी में बड़े बदलाव किए हैं. कंपनी लोगों को ईएमआई पर एप्पल आईफोन और मैकबुक आदि की बिक्री कर रही है