International Womens Day: घर हो या सरकार, यहां चलता है सिर्फ महिलाओं का राज, मर्दों के लिए ऐसे हैं नियम
पिछले कई सालों से महिलाओं को समान अधिकार दिलाने को लेकर दुनियाभर में बहस जारी है. लेकिन दुनिया में कुछ देश ऐसे भी हैं जहां महिलाओं का प्रतिनिधित्व है. ये महिलाएं वहां राज करती हैं.
चेक रिपब्लिक में स्थित अदर वर्ल्ड किंगडम ने खुद को देश घोषित कर दिया है. इतना ही नहीं इसकी राजधानी भी है, जिसका नाम है ब्लैक सिटी. इस देश का अपना झंडा, करेंसी और पारपोर्ट भी है.
भले ही दुनिया के बाकी देशों ने अदर वर्ल्ड किंगडम को एक देश का दर्जा नहीं दिया है, लेकिन ये खुद को ऐसा मानता है. स्वघोषित देश में नागरिकता सिर्फ महिलाओं को दी जाती है.
यहां की महिलाएं सरकार भी चलाती हैं, और इस देश की महारानी का नाम है पेट्रेसिया-1 हैं. यहां पर पुरुषों को सिर्फ गुलाम समझा जाता है. ऐसा माना जाता है कि इस देश के निर्माण में दो मिलियन डॉलर की लागत आई थी.
इस देश को लेकर पब्लिश हुई रिपोर्ट्स की मानें तो यहां पुरुषों को गुलाम की तरह इस्तेमाल किया जाता है. यहां पुरुष ही तमाम तरह के काम करते हैं और महिलाओं की सेवा भी करते हैं.
इस देश में बिना रानी की इजाजत के पुरुष कुछ भी नहीं कर सकते हैं. यहां ऐसा नियम है कि एक महिलाओं के पास एक पुरुष नौकर का होना जरूरी है. इसके अलावा भी कई नियम पुरुषों के लिए हैं.
ये देश तीन हेक्टेयर यानि 7.4 एकड़ की जमीन पर बना है और यहां बहुत सी इमारतें हैं. यहां पर 250 मीटर का ओवल ट्रैक, छोटी सी झील और घास के मैदान हैं. रानी का शासन यहीं से चलता है.