International Retainer Day: दांतों का शेप सही करने के लिए रिटेनर सही ऑप्शन या तार, ऐसा कराना कितना खतरनाक?
एबीपी लाइव | 19 Jul 2024 10:34 AM (IST)
1
ऐसे में चलिए जानते हैं कि दांतों का शेप सही करने के लिए रिटेनर सही ऑप्शन होते हैं या तार साथ ही ऐसा करना कितना खतरनाक होता है और ऐसा कराना कितना खतरनाक हो सकता है?
2
अब सवाल ये उठता है कि रिटेलर दांतों को सीधा कर देते हैं? तो बता दें कि नहीं, रिटेनर दांतों को ब्रेसेस की तरह सीधा नहीं करते.
3
दांतों को सही स्थिति में लाने के लिए दांतों पर रिटेनर लगातार और स्थिर बल नहीं लगा सकते है.
4
यदि आप कुछ हफ़्तों तक अपना रिटेनर पहनना भूल गए हैं और आपके दांत खिसक गए हैं, तो इसे पहनने से आपके दांतों को उनकी सही स्थिति में वापस लाने में मदद मिल सकती है. हालांकि दांतों को शेप में सही काम तार ही कर सकते हैं.
5
कई मामलों में ये दवाब या असुविधा का कारण भी बन सकते हैं. ऐसे में कई बार ये खतरनाक साबित हो सकते हैं, जिनसे मसूड़ों को नुकसान पहुंच सकता है.