दुनिया में कब हुई थी सबसे लंबी पिलो फाइट, किसके नाम पर दर्ज है यह रिकॉर्ड?
कभी-कभी कपल रोमांटिक होकर भी अपने बेडरूम में पिलो फाइट करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि पिलो फाइट डे (International Pillow Fight Day) भी मनाया जाता है. जी हां, आपने सही सुना हर साल अप्रैल महीने के पहले शनिवार को इस खास दिन का आयोजन किया जाता है.
खासकर यूरोपियन देशों में इसका आयोजन बड़े स्तर पर होता है. इस आयोजन में लोगों को फ्री एंट्री मिलती है. क्या आपको पता है कि दुनिया की सबसे लंबी पिलो फाइट कब हुई थी और इसमें कितने लोगों ने भाग लिया था.
दुनिया की सबसे बड़ी पिलो फाइट 22 मार्च, 2008 को आयोजित की गई थी, जिसमें दुनिया भर के 25 से अधिक शहरों के लोगों ने भाग लिया था. आंकड़ों के अनुसार, न्यूयॉर्क में हुई इस पिलो फाइट में 5,000 से अधिक लोगों ने भाग लिया।
हालांकि, सबसे लंबी पिलो फाइट का रिकॉर्ड अमेरिका के मिनियापोलिस में हुए आयोजन के नाम दर्ज है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के अनुसार, 18 मई, 2018 केा हुए इस आयोजन में 7,681 लोगों ने भाग लिया था.
वहीं, कुछ देशों में पिलो फाइटिंग चैंपियनशिप का भी आयोजन किया जाता है. बॉक्सिंग रिंग की तरह इस फाइट में भी दो खिलाड़ी तकिए से एक दूसरे से लड़ते हैं. इस खेल के भी अपने नियम होते हैं.
2022 में फ्लोरिडा में पहली बार पेशेवर पिलो फाइटिंग चैंपियनशिप का आयोजित किया था, जिसमें 24 प्रतियोगियां ने भाग लिया था. इसमें 16 पुरुष और आठ महिलाएं शामिल थीं.