भारत के सबसे महंगे एक्सप्रेस-वे, जिन्हें एक किलोमीटर बनाने में ही लग गए 74 करोड़ रुपये
ऐसे में क्या आप जानते हैं कि हमारे देश का सबसे महंगा एक्सप्रेस वे कौन सा है और उसमें कितना खर्च आया है?यदि नहीं तो चलिए आज जान लेते हैं.
सबसे महंगे एक्सप्रेस वे में सबसे पहला नाम दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे का आता है. जिसकी लंबाई 1350 किलोमीटर है.
ये एक्सप्रेस वे अभी पूरी तरह से नहीं खुला है, हालांकि इस एक्सप्रेस वे को 1 लाख करोड़ रुपये से बनाने की योजना बनाई जा रही है. इस हिसाब से देखें तो इसे एक किलोमीटर बनाने में ही 74 करो़ड़ रुपये का खर्च आ रहा है.
इसके बाद गंगा एक्सप्रेस वे का नाम आता है. बता दें कि 594 लंबे इस एक्सप्रेस वे का निर्माण ग्रीनफिल्ड रोजेक्ट के तहत अडानी ग्रुप, IRB इंफ्रास्ट्रक्चर द्वारा किया जा रहा है.
गंगा एक्सप्रेस वे कॉरिडोर के पहले चरण की कुल निर्माण लागत 37,350 करोड़ रुपये है. जिसमें 9,500 करोड़ रुपये से ज्यादा की भूमि अधिग्रहण की लागत शामिल है.